मां ने दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूद कर की खुदकुशी

गोरखपुर, जनमुख न्यूज। गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में मानीराम रेलवे पुल के पास सोमवार शाम को एक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस की जांच में मौत की वजह गृह कलह बताई जा रही है। सास-ससुर के साथ महिला बच्चों को लेकर रहती थी। उसका पति हैदराबाद में रहकर कारपेंटर का काम करता है।
जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल इलाके के डोहरिया बाजार के डब्लू की पत्नी पूजा (३५) सोमवार शाम को आठ साल के अमन और पांच साल की बेटी राधा को लेकर घर से निकली। इसके बाद मानीराम रेलवे पुल के पास शाम को ०५:२२ बजे गोंडा-गोरखपुर डेमू ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रेन चालक ने मानीराम के स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर चिलुआताल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया।
महिला की पहचान होने के बाद उसके घरवालों को सूचना दी गई। पूजा अपनी सास बुटका देवी और ससुर नरायन के साथ बच्चों को लेकर रहती थी। हैदराबाद में रहने वाले पति को घटना की जानकारी दी गई है। सूचना पाकर वह गोरखपुर आने के लिए निकल गया है। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सास ससुर दोनों ही खुदकुशी की वजह के बारे में नहीं बता पाए। पुलिस ने घर जाकर सास ससुर और गांव में भी पूछताछ की है। लेकिन अभी तक खुदकुशी की वजह नहीं पता चल पाई है। गांव वालों का कहना है कि पूजा हमलोग के सामने ही निकली है। उसकी बेटी बोल रही थी साइकिल खरीदने जा रही हूं। सास बुटका देवी ने बताया कि बच्चों को भी झूठ बोलकर साथ ले गई। पता होता तो नहीं जाने देती। महिला की बच्चों संग ट्रेन से कटकर खुदकुशी की घटना के बाद गांव में सन्नाटा है।
पूजा के ससुर नारायण ने बताया कि सोमवार को पूजा को पैसों की आवश्यकता थी। उसने मुझे २५ किलो चावल देकर बोला कि इसे बेचकर लाइए, मुझे पैसे की जरूरत है। चावल बेचकर उसे ६०० रुपये दिए। इसके बाद बाजार चले गए। पूजा का मायका बांसगांव के गुआरों गांव में है। उसके घर पर भी सूचना दे दी गई है। मेरे चार बेटे हैं, इसमे डबलू को छोड़ कर दो भाई दिल्ली में रहकर कमाते हैं। एक भाई सहजनवां में काम करता है। दो भाइयों का भी परिवार बगल में ही रहता है।

