दो बच्चों की माँ ने किया सुसाइड

वाराणसी, जनमुख न्यूज। चौबेपुर थानांतर्गत उकथी ग्राम पंचायत निवासिनी गुड़िया नामक २४ वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता का पति बिनोद आटो चालक है। आज सुबह वह नाश्ता करने के बाद अपना ऑटो लेकर शहर चला गया लेकिन जैसे ही मडुआडीह तक पहुंचा कि परिजनो ने सूचना दी कि तुम्हारी पत्नी की बहुत तबीयत खराब है जल्दी घर आ जाइए। विनोद घर पंहुचा तो पत्नी गुड़िया की हालत देखकर आवाक रह गया। पत्नी को लेकर अस्पताल ले गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका की पांच वर्षीया पुत्री शिवांगी बता रही है कि मां बेड पर टेबल रख कर एक साड़ी पंखे में फंसाकर गर्दन में लगाकर झूलने लगी। मौके पर ही तीन वर्षीय पुत्र विक्रम भी घटना स्थल पर ही था।
आस पास वालों को जानकारी हुई तो आनन फानन में उसे पंखे से उतरकर जमीन रख दिया और उसके पति के आने का इंतजार करने लगी। पति मौके पहुंचकर अस्पताल ले गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पति मृतका के मायके वालों को सूचना देकर अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा।
मायके वालों ने पुलिस को सूचना देकर शव को दरवाजे पर ही रोक दिया। थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा, चौंकी प्रभारी लल्लन यादव हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया और घटना के कारणों की जांच में जुट गयी।

