आरओ-एआरओ के लिए आंदोलन जारी

प्रयागराज,जनमुख न्यूज। आरओ-एआरओ परीक्षा को भी वन डे वन शिफ्ट में करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का धरना उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के गेट नंबर दो पर जारी है। प्रतियोगी छात्र रात भर सड़क पर डंटे रहे। यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। धरना प्रदर्शन शांतितपूर्ण तरीके से चल रहा है और छात्र आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। शुक्रवार को सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों की संख्या कम होने के कारण दूसरी लेन पर वाहनों का आवागमन भी शुरू कर दिया गया है। आयोग पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी आरओ-एआरओ परीक्षा को भी एक दिन में कराने की मांग पर अड़े हैं। आयोग के सचिव ने कहा कि आरओ-एआरओ के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा कराने का निर्णय लिया जाएगा, लेकिन छात्र मानने के लिए तैयार नहीं हैं। चाहते हैं कि आयोग एक दिन परीक्षा कराने का नोटिस जारी करे, जिस तरह से पीसीएस को कराने का जारी किया गया है।

