मुकेश सहनी ने भाई का टिकट वापस लिया, अब राजद के बागी अफजल अली खान को दिया समर्थन

पटना,जनमुख न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दरभंगा की गौड़ाबौराम सीट पर मंगलवार को बड़ा राजनीतिक मोड़ आ गया। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने ही उम्मीदवार और भाई संतोष सहनी को मैदान से हटा लिया है और राजद के बागी उम्मीदवार अफजल अली खान को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।दरअसल, इस सीट से पहले वीआईपी ने संतोष सहनी को उम्मीदवार बनाया था, जबकि राजद ने अफजल अली खान को टिकट दिया था। दोनों नेता मैदान में उतरने से इस सीट पर महागठबंधन के भीतर खींचतान शुरू हो गई थी।राजद ने अफजल अली खान से नामांकन वापस लेने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद राजद ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। वहीं, मंगलवार की शाम बिरौल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुकेश सहनी ने खुद मंच साझा कर अफजल अली खान के समर्थन का ऐलान किया।मुकेश सहनी ने कहा —> “अफजल अली खान और संतोष सहनी दोनों मेरे भाई हैं। हम एक भाई (अफजल) को नहीं समझा सके, लेकिन दूसरे भाई (संतोष) को मना लिया। अब हम सब अफजल अली खान के साथ हैं। हमारा मकसद महागठबंधन को जीत दिलाना है।”इस बयान के बाद गौड़ाबौराम सीट पर सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। जहां पहले राजद और वीआईपी दोनों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ प्रचार कर रहे थे, अब दोनों दल अफजल अली खान के समर्थन में एकजुट हो गए हैं।गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने पहले अपने मंच से अफजल अली खान को सम्मानित करने की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने न तो तेजस्वी का मंच साझा किया और न ही फोन का जवाब दिया था। इसके बाद ही राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी किया था।

