श्रेयस अय्यर के विस्फोटक अर्धशतक से पंजाब किंग्स फाइनल में, मुंबई इंडियंस बाहर

अहमदाबाद, स्पोर्ट्स न्यूज़। आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 मुकाबले में श्रेयस अय्यर की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 203 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर 207 रन बनाते हुए रोमांचक जीत हासिल की।
2014 के बाद पहली बार पंजाब की टीम फाइनल में पहुंची है, जहां 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। दोनों टीमों ने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है, जिससे तय हो गया है कि इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही और टीम ने 72 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 84 रन की अहम साझेदारी की। वढेरा 48 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन श्रेयस अंत तक टिके रहे और 41 गेंदों में 87 रन की नाबाद पारी खेलते हुए आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। उनकी इस पारी में पांच चौके और आठ छक्के शामिल थे।
पंजाब के अन्य बल्लेबाजों में प्रियांश आर्या ने 20, जोश इंग्लिस ने 38 और स्टोइनिस ने नाबाद 2 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह क्रमशः 6 और 2 रन पर आउट हुए। मुंबई की ओर से अश्विनी कुमार ने दो विकेट चटकाए, जबकि ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली।
मुंबई इंडियंस के लिए जॉनी बेयरस्टो (38), तिलक वर्मा (44), सूर्यकुमार यादव (44) और नमन धीर (33) ने उपयोगी पारियां खेलीं। कप्तान हार्दिक पंड्या 12 गेंदों पर 15 रन बना सके, जबकि रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन पर आउट हो गए। पावरप्ले में मुंबई ने एक विकेट खोकर 65 रन बनाए थे, लेकिन मध्य ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाया।
क्वालिफायर-2 में हार के साथ ही पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सफर समाप्त हो गया। इससे पहले टीम ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराया था, लेकिन फाइनल का टिकट नहीं कटवा सकी।
अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें 3 जून के फाइनल पर टिकी हैं, जहां पंजाब और बैंगलोर में से कोई एक पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाएगा।

