मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, गुजरात को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में बनाई जगह

चण्डीगढ़, जनमुख न्यूज़। मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में प्रवेश कर लिया है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई की टीम अब 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।
शुक्रवार को न्यू चंडीगढ़ में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी।
गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 1 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। कुसल मेंडिस हिट विकेट होकर आउट हुए, लेकिन इससे पहले उन्होंने साई सुदर्शन के साथ 34 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी की, जिसमें उनका योगदान 20 रन रहा। सुदर्शन ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की। सुंदर ने 48 और सुदर्शन ने 80 रन बनाए। इसके अलावा रदरफोर्ड ने 24, शाहरुख खान ने 13 और राहुल तेवतिया ने 16 रन बनाए। राशिद खान खाता खोले बिना नाबाद रहे।
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट चटकाए जबकि जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, मिचेल सैंटनर और अश्विनी कुमार को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले मुंबई की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने धमाकेदार अंदाज में की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। डेब्यू कर रहे बेयरस्टो ने 22 गेंदों में 47 रन बनाए। इसके बाद रोहित को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला और दोनों ने 59 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 33 रन बनाए।
रोहित ने 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और आईपीएल में 300 छक्कों का आंकड़ा भी पार किया, जो उन्हें यह मुकाम हासिल करने वाला पहला सक्रिय खिलाड़ी बनाता है। उन्होंने 50 गेंदों में 81 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। तिलक वर्मा ने 11 गेंदों में 25 रन और नमन धीर ने 9 रन बनाए। अंत में हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों पर 22 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें तीन छक्के शामिल थे।
गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को दो-दो विकेट मिले, जबकि मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।

