मुंबई: लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी
संक्षेप: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

मुंबई, जनमुख न्यूज़। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हुई हत्या के बाद गरमाई राजनीति के बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जिम्मेदारी ली। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को भी धमकी दी हुई है। सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
सिद्दीकी के बेटे से मिले अजित पवार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार कूपर अस्पताल पहुंचे और वहां बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि ‘वह घटना पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं और अलग-अलग राज्यों में भी पुलिस की टीम लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और मैं खुद इस मामले में ध्यान दे रहे हैं।

