नगर विकास मंत्री ने की बाढ़ राहत तैयारियों की समीक्षा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने मंगलवार को वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत तैयारियों की समीक्षा हेतु विद्युत विभाग एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक में बाढ़ से निपटने की समग्र रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा राहत कार्यों को ‘टीम भावना’ और ‘समन्वय की संस्कृति’ के साथ संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में तेजी, और संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक है।

बैठक के दौरान उन्होंने विशेष रूप से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की सतत निगरानी हो, तथा किसी भी आपात स्थिति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पहले से तैयार रखी जाए। ट्रांसफॉर्मर, बिजली के पोल पर सुरक्षात्मक उपाय पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जैसे ही पानी कम हो विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से बहाल की जाए।

नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नगर क्षेत्र में जल निकासी, नालों की सफाई और कूड़े के निष्पादन को लेकर अभियानात्मक तरीके से कार्य किया जाए। उन्होंने नगर विकास विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि यदि किसी प्रकार की मशीनरी या मानव संसाधन की आवश्यकता हो तो उसे तुरंत शासन को अवगत कराया जाए, ताकि समय पर संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें।बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने आपदा राहत कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी और प्रशासन द्वारा अब तक किए गए उपायों के बारे में अवगत कराया।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आपदा की हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि हर नागरिक तक राहत, समय पर और संजीदगी से पहुँचे।मीटिंग के पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नगवा का स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनी और जिला प्रशासन को सभी आवश्यक उपाय कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मेयर अशोक तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ संबंधित विभागों के प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *