देवरिया में प्रापर्टी डीलर की दिनदहाड़े हत्या

देवरिया,जनमुख न्यूज। दिनदहाड़े एक प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने निहाल सिंह(२६) को बृहस्पतिवार की सुबह गोली मार दी। बताया जाता है कि निहाल अपने घर जा रहा था कि इसी बीच जद्दू परिसिया इलाके के पास हमलावरों ने गोली मार दी।निहाल पुत्र राजू सिंह देवरिया के ग्राम समोगर का रहने वाला था। गांव की जगह देवरिया वन विभाग के पास रहता था। गोली चलने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने नेहाल सिंह को एंबुलेंस बुलवाकर देवरिया मेडिकल कॉल़ेज लेकर पहुंचे, जहां निहाल की मौत हो गई। घटनास्थल और मेडिकल कॉलेज में पुलिस की टीम मुस्तैद है।

