मुस्लिम स्टाफ 5 बार नमाज पढ़े मैं टीका नहीं लगा सकती

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। सहारनपुर की युवती ने अपनी महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया में काम करने वाली युवती ने एक वीडियो जारी किया है, इसमें बताया- टीका लगाकर ड्यूटी पर जाने पर उसे परेशान किया गया, कहा गया कि टीका लगाकर ड्यूटी पर नहीं आ सकते हैं।मुस्लिम स्टाफ ५ बार नमाज पढ़ने जाता है अगर हिंदू देश में रहकर टीका नहीं लगा सकती तो फिर पाकिस्तान में रहना ठीक है। अब मैं यह नौकरी छोड़ रही हूं। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर कार्यालय में तहरीर भी सौंप दी है।चंचल त्यागी सहारनपुर की रहने वाली हैं। करीब ५ मिनट के २ वीडियो जारी किए हैं। इसमें बताया – मैं दिल्ली टर्मिनल-३ पर एयर इंडिया कंपनी में बतौर असिस्टेंट काम करती हूं। मुझे २.५ साल जॉब करते हुए हो चुके हैं। मैं रोज टीका लगाकर ड्यूटी पर जाती हूं। मुझे कभी किसी ने कुछ नहीं कहा। अब हमारी सीनियर झ्ण्श् मुस्लिम हैं जो मुझे कहती हैं कि टीका लगाना अलाउ नहीं है।मैंने कहा मैडम मैं कई साल से पूजा-पाठ करके टीका लगाने के बाद ही अपना काम-काज शुरू करती हूं। फिर उन्होंने कहा टीका लगाना ग्रुमिंग में अलाउ नहीं है। मैंने कहा कि टीका लगाना नहीं छोड़ सकती। तब से उन्होंने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया। हमारे Dश् नए आए, उन्होंने छुट्?टी वगैरह को लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वॉशरूम जाने पर भी पूछताछ होने लगी। अब मेरी लोकेशन चेंज करवा दी गई। जबकि मुझे कई एप्रेशसन लेटर मिले। पैसेंजर के फीडबैक भी मुझे लेकर काफी अच्छे रहे हैं। मैंने कुछ कहा नहीं, इन्होंने मेरी शिफ्ट भी बदलवा दी। मेरी ८ घंटे की ड्यूटी के बावजूद मेरा हाफ डे लगवा रहे हैं।

