हरियाणा में नायब सिंह सैनी आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज । हरियाणा में नायब सिंह सैनी आज १७ अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने वाले है। इस मौके को खास बनाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा बीजेपी के बड़े नेता शिरकत करने वाले है।दोपहर एक बजे ये शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इस दौरान लगभग ५०००० लोग शामिल हो सकते है। देश के लगभग २० से अधिक एनडीए नेता इस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। गौरतलब है कि ये कार्यक्रम राज्य के लिए भी ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है। इसमें बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने का कीर्तिमान रचने वाली है।जानकारी के अनुसार आज नायब सिंह सैनी के साथ लगभग १० से १२ मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। इस बार विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने हरियाणा में ९० में से ४८ सीटें जीती है जबकि कांग्रेस के खाते में ३७ सीटें गई है।सैनी (५४) ने बुधवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और पंचकूला में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

