नरमुंड माला, अग्नि-तांडव और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के निकली भव्य शोभायात्रा, काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के 4 वर्ष पूरे

वाराणसी जनमुख न्यूज़। गले में नरमुंड माला, शरीर पर सांप, मुंह से उगलते आग के गोले और शिव तांडव का अद्भुत दृश्य शनिवार को वाराणसी में देखने को मिला। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर काशी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर निकली शोभायात्रा में कलाकार रथों पर सवार होकर भगवान शिव के विविध स्वरूपों को प्रस्तुत करते नजर आए। ढोल-नगाड़ों की गूंज और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचे, जिन्होंने काशी की परंपरा और संस्कृति की खुले दिल से सराहना की।

शोभायात्रा हरिश्चंद्र कॉलेज से शुरू होकर लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दशाश्वमेध घाट तक पहुंची। यात्रा के दौरान महिला टी-20 वर्ल्ड कप, काशी रोपवे परियोजना सहित करीब 15 विषयों पर आधारित झांकियां निकाली गईं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। विशेष रूप से काशी रोपवे परियोजना पर आधारित झांकी ने आधुनिक विकास और प्राचीन परंपरा के संगम को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ज्ञानवापी मामले की वादी मंजू व्यास भी शोभायात्रा में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि आज पूरी काशी ‘बम-बम भोले’ के जयघोष से गूंज रही है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। स्थापना उत्सव के अवसर पर जब शोभायात्रा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर पहुंची तो श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों और जयघोष के साथ उसका स्वागत किया। मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र आस्था, उत्साह और भक्ति के अद्भुत रंग में रंगा नजर आया।



