एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने की घोषणा

नई दिल्ली जनमुख न्यूज़। एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को बताया कि एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल चंद्रपुरम पोन्नुसामी (सीपी) राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक और एनडीए संसदीय दल की चर्चा के बाद लिया गया।
नड्डा ने कहा कि राधाकृष्णन का 40 वर्षों का सफल सार्वजनिक जीवन रहा है। वे तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं और लंबे समय तक प्रशासनिक अनुभव भी रखते हैं। उन्होंने बताया कि एनडीए विपक्ष से भी समर्थन की अपील करेगा ताकि उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। अब यह पद खाली है। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी पूरी कर ली जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अगस्त तय की गई है। कुल 788 सांसद इस चुनाव में मतदान करेंगे।
सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर
जन्म: 20 अक्तूबर 1957, तिरुप्पुर (तमिलनाडु)शिक्षा: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक
शिक्षा: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक
आरएसएस से सक्रिय राजनीति की शुरुआत
1974: भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी में सदस्य
1996: तमिलनाडु भाजपा सचिव
1998 व 1999: कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए
2004-2007: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष
झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल, पुड्डुचेरी के उपराज्यपाल रह चुके
वर्तमान: महाराष्ट्र के 21वें राज्यपाल

