महाकुंभ लौट रहे नेपाल के श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत, सात घायल

आजमगढ़। आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर महाकुंभ से वापस आ रहे नेपाल के श्रद्धालुओं की एक कार के सोमवार की सुबह डिवाइडर में टकराने हुए हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु नेपाल के रूपम देही जिले के देवदार नगर पालिका के निवासी थे। जो बीते १५ फरवरी को नेपाल से पांच कार में सवार होकर ३५ लोगों के एक गु्रप के साथ प्रयागराज में स्नान करने गए थे। स्नान करके सोमवार को लौट रहे थे। आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र से गुजरते समय जब श्रद्धालुओं को नींद लगने लगी तो इन लोगों ने एक जगह रुक कर चाय पी और इसके बाद आगे के सफर पर निकले।
अभी कुछ दूर ही पहुंचे थे कि यह हादसा हो गया। मृतकों में दीपा (३५), दीपा के पति गणेश (४५) और गंगा (४०) शामिल हैं। वहीं, घायलों में ड्राइवर ऋतिक दुबे (२१), कोपिला देवकला देवी (३५), अविशंकर (२५), शुभम पोखराल (२२) व अन्य शामिल हैं।
सभी घायलों को गोरखपुर चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, सफर के दौरान चालक को झपकी आ गई थी। इससे दो कारें आपस में लड़कर डिवाइडर से टकरा गर्इं थीं।

इसे भी पढ़े-
चारपाई पर सो रहे वृद्ध को सांड़ ने पटका

आजमगढ़, जनमुख न्यूज। आजमगढ़ के तहबदपुर थाना क्षेत्र के बसही बंदेदासपुर गांव में बीती रात टीन शेड में सो रहे Read more

पत्रकार उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह आन्दोलन का १११४वाँ दिन

जौनपुर, जनमुख न्यूज। सत्याग्रह आन्दोलन के १११४वें दिन पत्रकार उत्पीडन भ्रष्टाचार जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण घोटाला Read more

एक लाख के ईनामी का एनकाउंटर, नेता प्रतिपक्ष घर पहुंचे

पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। जौनपुर के बक्शा के अगरौरा में एक लाख के इनामिया मंगेश यादव की मौत पर सपा के राष्ट्रीय Read more

बिजली कटौती पर ग्रामीणों ने घेरा थाना,की नारेबाजी

पूर्वाचल, जनमुख न्यूज।बीजपुर के डोडहर ग्राम पंचायत में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित है। आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *