यूपी में लोक कलाकारों के लिए नई बीमा योजना और बढ़ी पेंशन: पर्यटन मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन भवन में संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को लोक कलाकारों के हित में कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कलाकारों के लिए कलाकार कल्याण बीमा योजना शुरू करने का आदेश दिया, साथ ही पंजीकरण से लेकर कार्यक्रम आवंटन और भुगतान तक की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने पर जोर दिया।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम आवंटन में किसी भी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि शासनादेश का उल्लंघन हुआ या पक्षपात की शिकायत सही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
वृद्ध कलाकारों की सहायता के उद्देश्य से उनकी मासिक पेंशन को ₹2000 से बढ़ाकर ₹4000 करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही योग्य वृद्ध कलाकारों की पहचान के लिए विज्ञापन जारी करने और पेंशन सुविधा सुलभ कराने को कहा गया।
जयवीर सिंह ने लोक कलाकारों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की भी बात कही, ताकि सूचना आदान-प्रदान बेहतर हो सके। उन्होंने कार्यक्रम आवंटन पर 50% अग्रिम भुगतान और कार्यक्रम के एक सप्ताह के भीतर शेष भुगतान सुनिश्चित करने को भी कहा।
मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि 1 अप्रैल से सभी कार्यक्रमों का आवंटन शत-प्रतिशत शासनादेश के अनुसार हो। महंगे और बड़े कलाकारों के स्थान पर स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने की बात कही गई, जिससे सभी पंजीकृत कलाकारों को मंच मिल सके।

