झारखंड में दूसरे चरण की 38 और महाराष्ट्र की सभी सीटों पर 29 तक नामांकन

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की २८८ और झारखंड में दूसरे चरण की ३८ सीटों पर २० नवंबर को होने वाले चुनाव के नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, २९ अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। ३० अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। झारखंड में एक नवंबर और महाराष्ट्र में चार नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना २३ नवंबर को होगी।महाराष्ट्र में एक ही चरण में २० नवंबर को मतदान होगा। महाराष्ट्र में २८८ सीटों पर कुल ९.३ करोड़ मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इनमें १.८५ करोड़ युवा मतदाता हैं। राज्य में ११,८०० मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। झारखंड विधानसभा की ३८ सीटों पर २.६० करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इनमें ११ लाख से ज्यादा मतदाता पहली बार मतदाता करेंगे। यहां संवेदनशील सिल्ली विधानसभा के दो मतदान केंद्र संख्या २५ और २६ पर सुबह ७ से ४ बजे तक मतदान होगा। शेष २७७ मतदान केंद्रों पर सुबह ७ बजे से ५ बजे शाम तक मतदान होगा।

