नहीं रुक रहा यूपी विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिशों का सिलसिला, अब कानपुर की दंपत्ति ने की खुद को जलाने की कोशिश, जानिए वजह

लखनऊ, जनमुख न्यूज। यूपी में विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिशों की घटनाएं लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। सोमवार को एक बार कानपुर के एक शख्स ने पत्नी के संग आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि सुरक्षाकर्मियों के मुस्तैदी के चलते बड़ा हादस टल गया।
बताया जाता है कि कानपुर में मान निवादा के बिल्हौर में रहने वाले हैं राकेश दुबे (५६) पत्नी निर्मला के साथ आज विधानसभा के समक्ष आत्मदाह करने पहुंचे। दोनों को खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलता देख वहां तैनात आत्मदाह निरोधी के पुलिस कर्मियों ने दौड़ कर उन्हें रोक लिया। घटना की जानकारी हजरतगंज थाने में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दंपती को थाने लेकर पहुंची। पूछताछ में राकेश ने बताया कि उनकी बेटी लापता हो गई है। उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मगर पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। इससे आहत होकर वह और पत्नी आत्मदाह करने पहुंचे थे। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक कानपुर पुलिस से बात की गई है। आगे की कार्रवाई कानपुर पुलिस करेगी।
मालूम हो कि इन दिनों विधानसभा की कार्यवाही चल रही है। सोमवार को बजट के बाद दोनों सदनों में चर्चा होनी थी। अलग-अलग वजहों से बीच दोनों सत्र दोपहर में स्थगित हो गए थे। यूपी विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिशों की बढ़ती घटनाएं लोगों के तंत्र पर बढ़ते अविश्वास का नतीजा हैं। शासन के तमाम निर्देषों के बाद भी जिलों और शहरों में पुलिस-प्रशासन लोगों को न्याय देने में नाकाम साबित हो रहा है।

