जम्मू कश्मीर में अब अब्दुल्ला सरकार :

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज । नेशनल कॉन्फ्र्रेंंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद शपथ ली। इसके साथ ही वे इस केंद्र शासित राज्य के पहले सीएम बन गए। कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्र्रेंंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में हुआ।समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सपा चीफ अखिलेश, आप नेता संजय सिंह समेत ६ पार्टियों के नेता शामिल थे। कांग्रेस ने फैसला किया है कि वो सरकार में शामिल नहीं होगी।उनका कोई विधायक मंत्री नहीं बनेगा। कांग्रेस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा मैं उमर अब्दुल्ला को बधाई देता हूं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उनके मंत्रिपरिषद को भी बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने और जनता के सामने आने वाले मुद्दों को हल करने के लिए काम करेंगे।

