अब चलती ट्रेन में भी मिलेगी ATM की सुविधा, टेस्टिंग सफल

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। देश में पहली बार ट्रेन के अंदर लगाए गए एटीएम का मंगलवार को सफल परीक्षण पूरा हो गया। मनमाड (नासिक) और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में लगाई गई यह मशीन यात्रियों को ट्रेन के चलते समय नकदी निकालने की सुविधा देती है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इगतपुरी और कसारा के बीच नेटवर्क में कुछ समय की कमी को छोड़कर ट्रायल सुचारू रूप से चला। यह खंड सुरंगों और सीमित मोबाइल कवरेज के कारण खराब सिग्नल के लिए जाना जाता है।
एटीएम को रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच साझेदारी के माध्यम से अभिनव और गैर-किराया राजस्व विचार योजना के तहत पेश किया गया था। भुसावल के मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने कहा, ‘परिणाम अच्छे रहे। ‘लोग अब चलती ट्रेन में नकदी निकाल सकेंगे। हम मशीन के प्रदर्शन की निगरानी करते रहेंगे। पांडे ने कहा, ‘ट्रेनों में एटीएम लगाने का विचार सबसे पहले भुसावल मंडल द्वारा आयोजित एक इन्प्रâाइस बैठक के दौरान सामने आया था। जब प्रस्ताव आया तो हमने तुरंत इसके तौर-तरीकों पर चर्चा की।’
एटीएम को एसी कोच में लगाया गया है, लेकिन इसका उपयोग ट्रेन के सभी यात्री कर सकते हैं, क्योंकि पंचवटी एक्सप्रेस के सभी २२ कोच वेस्टिब्यूल के माध्यम से जुड़े हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि कोच में आवश्यक बदलाव मनमाड रेलवे वर्कशॉप में किया गया। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पड़ोसी नासिक जिले के मनमाड जंक्शन के बीच रोजाना चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस अपनी एक तरफ की यात्रा करीब ४.३५ घंटे में पूरी करती है। इंटरसिटी यात्रा के लिए सुविधाजनक समय के कारण यह इस रूट की लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है।

इसे भी पढ़े-
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर २० प्रतिशत चढ़ा

नई दिल्ली जनमुख न्यूज ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को २० प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ। Read more

बीते वित्त वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई ३० प्रतिशत घटकर ५,०३७ करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, जनमुख डेस्क । भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले वित्त वर्ष २०२३-२४ में Read more

रक्षाबंधन के दिन सेंसेक्स २०० अंक चढ़ा

बिजनेस डेस्क जनमुख न्यूज। खुदरा निवेशकों की उत्साहजनक भागीदारी के साथ-साथ ब्लू-चिप स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में खरीदारी के Read more

निवेश तीन वर्षों में १८२ फीसदी बढ़कर १० लाख करोड़ हुआ

व्यापार न्यूज, जनमुख न्यूज। म्यूचुअल फंड कंपनियां ऑफर्स को बेहतर बनाते हुए पैसिव निवेश के क्षेत्र में अनूठे फंड लॉन्च Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *