अब गंगा घाटों पर नहीं दिखेगी गंदगी, लगेंगे बायो-डाइजेस्टर शौचालय

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के घाट अब अधिक स्वच्छ व सुंदर नजर आएंगे। गंगा के सभी 84 घाटों को गंदगी मुक्त करने के लिए नगर निगम ने वहां बायो-डाइजेस्टर शौचालय व यूरिनल बनाने का निर्णय लिया है। स्मार्ट सिटी के सभागार में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान महापौर अशोक कुमार तिवारी ने घाटों पर बायो-डाइजेस्टर शौचालय लगवाने का निर्देश दिया।
महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तीन पालियों में निरंतर निरीक्षण और सफाई कर्मियों की उपस्थिति की डिजिटल नियमित जांच सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में निगम की आय बढ़ाने और जनसुविधाओं के विस्तार के लिए कई करोड़ों की योजनाओं को जल्द मूर्तरूप देने का निर्णय लिया है। इस क्रम में पर्यटकों की सुविधा के लिए अस्सी फूड प्लाजा व मल्टीलेवल पार्किंग, शिवपुर और सिगरा पेट्रोल पंप के पास आधुनिक कमर्शियल भवन, 40.52 करोड़ से सिगरा में अंडरग्राउंड पार्किंग, मार्केट और होटल, कबीरचौरा में 34 करोड़ की लागत से ढाई एकड़ में कामर्शियल काम्प्लेक्स की आधारशिला की रूपरेखा बनाने का निर्देश दिया। इससे पूर्व उन्होंने शहर के विभिन्न यूरिनल का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, अपर नगर आयुक्त संगम लाल, अमित कुमार, विनोद कुमार, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र और मुख्य अभियंता आरके सिंह सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

