बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में अब रात 10 बजे तक होंगे ऑपरेशन, मरीजों को बड़ी राहत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में अब ऑपरेशन थियेटर 8 घंटे के बजाय 14 घंटे तक संचालित होगा। नई व्यवस्था के तहत 15 दिसंबर से सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक ऑपरेशन किए जाएंगे। पहले ओटी का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही सीमित था।
इस फैसले से दूर-दराज़ से आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। ट्रॉमा सेंटर में वाराणसी व आसपास के जिलों के साथ ही बिहार से भी रोजाना ओपीडी में 1000 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जबकि 200 से अधिक मरीज रोज इमरजेंसी में आते हैं। बढ़ती मरीज संख्या को देखते हुए इलेक्टिव (सामान्य) ओपीडी के समय में यह बड़ा विस्तार किया गया है।
ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि पूर्वांचल में दुर्घटनाओं और ट्रॉमा के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। दिन के अलावा शाम को भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। ओटी का समय बढ़ने से अधिक मरीजों को तुरंत उपचार मिल सकेगा। ऑपरेशन के दौरान जरूरत पड़ने पर मरीजों को रेडियोलॉजी की सुविधा भी तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।

