अब विघापीठ के छात्रों ने फूंका वक्फ बोर्ड का पुतला

वाराणसी, जनमुख न्यूज। कुछ दिन पूर्व उदय प्रताप कॉलेज की संपत्ति पर वक्क बोर्ड न दावा किया था, जिसके विरोध में यूपी कॉलेज के छात्रों ने विरोध दर्ज कराते हुए हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश की थी। वहीं, इस मामले को लेकर अब महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने भी अपनी नाराजगी जताई। छात्रों ने वक्फ बोर्ड का पुतला दहन किया है। वहीं, यूपी कॉलेज में मौजूद मजार पर वक्फ बोर्ड द्वारा अपना दावा छोड़ने के बाद प्रिंसिपल डॉ. डीके सिंह ने सभी छात्रों से सौहार्द बरतने की अपील की है। छात्र नेता शिवम तिवारी ने कहा कि हम यूपी कॉलेज के छात्रों के साथ खड़े हैं। वक्क बोर्ड को सरकार जल्द से जल्द बैन कर शांति स्थापित करे। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी आशुतोष तिवारी ने कहा कि वक्क बोर्ड का गठन १९५४ में हुआ है और यूपी कॉलेज का स्थापना १९०९ में हुई थी। इस पर ध्यान दिया जाए तो यूपी कॉलेज की जमीन बोर्ड की कैसे हो सकती है।

