अब टीवी देखना भी पड़ेगा महंगा, चैनल ने बढ़ाए दाम

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। अब टीवी देखना भी मुश्किल होने जा रहा है। अगले महीने से दर्शकों पर टीवी देखने पर भी महंगाई की मार पड़ने जा रही है। १ फरवरी २०२५ से बड़े टीवी ब्रॉडकास्टर्स ने चैनलों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। इसका असर डीटीएच सर्विस का इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहकों पर पड़ेगा। अब टीवी रिचार्ज के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
ब्रॉडकास्टर्स का कहना है कि चैनलों के लिए अच्छा कंटेंट बनाने की लागत लगातार बढ़ रही है। साथ ही विज्ञापनों से होने वाली आय में भी गिरावट आ रही है। ऐसे में चैनलों की क्वालिटी बनाए रखने और ऑपरेटिंग खर्चाें को पूरा करने के लिए कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है।
कितनी होगी बढ़ोतरी?
सोनी पिक्चर्स नेटवक्र्स इंडिया: ‘हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक’ अब ४८ रुपये की जगह ५४ रुपये में मिलेगा।
: जी एंटरटेनमेंट: ‘फैमिली पैक हिंदी एसडी’ का दाम ४७ रुपये से बढ़ाकर ५३ रुपये कर दिया गया है।
: जियो स्टार: अपने पैकेजों की कीमत बढ़ाने के संकेत पहले ही दे चुका है।

