लखनऊ में डेंगू संक्रमितों की संख्या 800 के पार

उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । लखनऊ में डेंगू अब बेकाबू होता दिख रहा हैं। महज १२ दिन के भीतर ४५३ पॉजिटिव मरीज सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या ८०१ तक पहुंच गई हैं। सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं।ब्लड बैंक में भी प्लेटलेट की डिमांड में महीने भर के भीतर तेजी से बढ़ी हैं। इसके अलावा चिकित्सा संस्थानों और टॉप कॉर्पोरेट अस्पतालों के घ्ण्ळ में डेंगू मरीज तेजी से बढ़े हैं। इस बीच सोमवार को आई २४ घंटे की रिपोर्ट में लखनऊ में २२ केस सामने आए हैं।

