बोलेरो के धक्के से वृद्धा की मौत

वाराणसी,जनमुख न्यूज। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर शाहगंज मार्ग के उदपुरगेल्हवा दाउदपुर गांव में सोमवार की शाम तेज रफ्तार बोलेरो वाहन की चपेट में आकर जहां एक वृद्धा की मौत हो गई वहीं बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। थोड़ा आगे बढ़ते ही बोलेरो बीच सड़क पर पलट गई। बोलेरो सवार सभी लोग घायल हो गए। सड़क पर बोलेरो पलटने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।शाहगंज की तरफ से एक बोलेरो तेज रफ्तार से बदलापुर की तरफ जा रही थी। सड़क किनारे अपने घर के सामने खड़ी जगन्नाथ तिवारी की ७० वर्षीय पत्नी रेशमा को धक्का मारते ही वह अनियंत्रित हो गई। सामने बदलापुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार ३५ वर्षीय महेश शुक्ल व ३५ वर्षीय रत्नेश शुक्ल निवासी डढ़िया को धक्का मारते हुए पलट गई। तीनों को सीएचसी पहुंचाया जहां रेशमा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बोलेरो सवार घायल किसी दूसरे वाहन से भाग निकले। बोलेरो पलटने दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।

