दिल्ली में आप की हार पर उमर अब्दुला का तंज, ‘और लड़ो आपस में’

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। दिल्ली की विधानसभा सीटों के लिए शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के पिछड़ने के बाद, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मजेदार मीम पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, ‘और लड़ो आपस में।’ जहां भाजपा ने अपने एनडीए सहयोगियों की मदद से दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए हरसंभव प्रयास किया, वहीं इस लड़ाई में इंडिया गुट बंटा हुआ था और सहयोगी आप और कांग्रेस इस उच्च-दांव वाली लड़ाई में कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन गए। अभियान में कांग्रेस और आप ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा।
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे का दिन है। दिल्ली के सभी 70 सीटों के लिए शुरूआती रुझान सामने आ गए हैं। शुरुआती रुझानों में भाजपा 41 सीटों के साथ अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। दिल्ली में 36 सीटों की जरूरत होती है सरकार बनाने के लिए। ऐसे में भाजपा बहुमत प्राप्त कर चुकी है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। पार्टी सिर्फ 29 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हुई है। वहीं कांग्रेस का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है।

