सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रसियों ने किया रक्तदान, दिया सद्भाव का संदेश

वाराणसी, जनमुख न्यूज। सोनिया गाँधी जी के जन्मदिवस के अवसर में कांग्रेस ने ‘सामाजिक सद्भाव रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कार्यकर्ताओं के संग रक्तदान कर एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया।
रक्तदान कार्यक्रम का संयोजन जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया।
आईएमए लहुराबीर में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम की शुरुवात में चारो धर्मो के प्रतिनिधियों प्रतीक रूप से रक्तदान का प्रारम्भ किया।
रक्तदान करने के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि संघर्ष और त्याग की प्रतिमूर्ति, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष, हमारी नेता एवं अभिभावक सोनिया गांधी को जन्मदिवस पर हम सब हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं। आज सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘सामाजिक सद्भाव रक्तदान शिविर’ का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में हुआ है। और रक्तदान कर हम यह संदेश देना चाहते है की सभी का खून शामिल है यहां की मिट्टी में। आज जिस प्रकार से भाजपा सरकार लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है नफरत के माहौल को बढ़ा रही ऐसे में प्रेम, सद्भावना, एकता, भाईचारा को बढ़ाने का कार्य कांग्रेस पार्टी करेगी। हम कांग्रेसजन बाबा विश्वनाथ से अपनी नेता सोनिया गांधी के अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं दीर्घ सेवाकाल की प्रार्थना करते हैं। जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि हम लोगों की नेता सोनिया गांधी ने हमेशा समाज के हर वर्ग के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राष्ट्रहित में कार्य किए हैं। जनहित के लिए समर्पित आपका योगदान ही हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
रक्तदान कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,प्रमोद पाण्डेय, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, विशाल सिंह, ऋषभ पाण्डेय, अमरजीत सिंह,असलम खां, सतनाम सिंह, राजेश गुप्ता, ओमप्रकाश ओझा, वीरेंद्र कपूर, विश्वनाथ कुँवर, राजीव राम, मयंक चौबे, अनुपम राय, अनुराधा यादव, विनोद सिंह कल्लू, राजेश त्रिपाठी, विकास कौण्डिल्य, माधव कृष्णा, चंचल शर्मा, सिद्धार्थ केशरी, मनोज दृवेदी, इरफान खान, सुनील राय, साजिद अंसारी, कुँवर बबलू बिंद, पीयूष श्रीवास्तव, रोहित दुबे, परवेज खां, महेश चौबे, चक्रवर्ती पटेल, विनीत चौबे, शिवम सिंह, सुजान खां, माधवेन्द्र ओझा, बेटू मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *