जादू-टोने के शक में बेटे ने लाठी से पिता की हत्या, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

सोनभद्र, जनमुख न्यूज़। जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही गांव में गुरुवार देर शाम जादू-टोने के शक में एक बेटे ने अपने वृद्ध पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, खैराही गांव निवासी 65 वर्षीय राजमल का बेटा रामजतन कई वर्षों से संतान नहीं होने को लेकर मानसिक तनाव में था। वह अक्सर अपने माता-पिता पर जादू-टोना करने का आरोप लगाता था, जिसको लेकर परिवार में विवाद होता रहता था। गुरुवार को रामजतन अचानक वाराणसी से लौट आया और घर में माता-पिता से बहस करने लगा। बहस के दौरान गुस्से में आकर उसने लकड़ी के कुंदे से पिता के सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजमल वहीं गिर पड़े और छटपटाने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सीताराम ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने घायल को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला तंत्र-मंत्र के शक का प्रतीत हो रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

