भतीजे संग प्रेम संबंध के आरोप पर महिला ने थाने में श बच्चे के सामने खाया जहर, मौत पुलिस पर गंभीर आरोप

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। डेढ़ साल के मासूम को गोद में लिए 28 वर्षीय महिला पूजा यादव ने डीसीपी कार्यालय के सामने जहर खा लिया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब पूजा यादव अपने प्रेम संबंध से जुड़े विवाद को लेकर महिला थाने पहुंची थी।
चौबेपुर क्षेत्र के गोहरांव गांव निवासी पूजा की शादी 2020 में भगवानपुर के एक युवक से हुई थी, जो नासिक में फल व्यवसाय करता है। उसके दो छोटे बेटे हैं, जिनमें एक मात्र डेढ़ वर्ष का है। पूजा पर गांव के ही युवक रोशन यादव जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता था से प्रेम संबध के आरोप थे। लेकिन रोशन का संपर्क एक अन्य युवती से भी था। इस संबंध में दूसरी युवती ने महिला थाने में शिकायत दी थी।
शिकायत के आधार पर पूजा को थाने बुलाया गया था। परिजनों का आरोप है कि महिला थाने की प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने पूजा पर समझौते का दबाव बनाया और केस में फंसाने की धमकी दी। मानसिक दबाव में पूजा थाने से बाहर निकलते ही डीसीपी कार्यालय के सामने गिर पड़ी। उसके मुंह से झाग निकलता देख पुलिसकर्मी उसे तत्काल मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद कोतवाली और महिला थाने में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर एडीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव पहुंचीं और सीसीटीवी फुटेज की जांच के आदेश दिए। वहीं, रोशन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली इंस्पेक्टर दया शंकर सिंह के अनुसार, पूजा की मौत थाना परिसर में हुई है, इसलिए कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रात 10:20 बजे तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
पूजा की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

