शिवानी हत्याकांड: प्रेम विवाह की जिद पर पिता ने की बेटी की हत्या, प्रेमी को भी जान का खतरा

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। बागपत के लुहारी गांव में ऑनर किलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 22 वर्षीय युवती शिवानी की उसके ही परिवार ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे वजह यह बताई गई है कि शिवानी पड़ोस के युवक अंकित प्रजापति से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी। परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, खासकर इसलिए क्योंकि युवक उनके पड़ोस में ही रहता था। समाज और बदनामी के डर से पिता ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता संजीव उर्फ संजू ने हत्या की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि शिवानी पांच संतानों में से चौथे नंबर पर थी और काफी समय से अंकित के साथ विवाह की जिद कर रही थी। मंगलवार रात जब उसने कोर्ट मैरिज की बात कही तो संजीव का गुस्सा फूट पड़ा। पहले शिवानी की पिटाई की गई और जब वह विरोध करने लगी तो मिलकर उसकी हत्या कर दी गई।
हत्या में शिवानी का भाई रवि, मां बबीता और एक फुफेरी बहन भी शामिल थे। सभी ने मिलकर पहले उसके हाथ-पांव पकड़े और फिर रवि ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जलाकर राख और अस्थियां यमुना में बहा दी गईं। पुलिस के अनुसार चारों आरोपी करीब एक घंटे तक शव के पास बैठे रहे और फिर उसे ठिकाने लगाने निकले।
इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि शिवानी और अंकित के रिश्ते की जानकारी गांव के कई लोगों को पहले से थी। गांव वाले अक्सर शिवानी के परिवार पर तंज कसते थे, जिससे उनका परिवार अपमानित महसूस करता था।
इधर, शिवानी की हत्या के बाद प्रेमी अंकित ने वीडियो जारी कर खुद की जान को खतरा बताया है। अंकित का कहना है कि शिवानी को पहले ही अपनी हत्या की आशंका थी और उसने उसे यह बात बताई भी थी। अंकित ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और कहा कि अगर उसके साथ कुछ होता है तो इसके लिए शिवानी के परिवार वाले जिम्मेदार होंगे।
यह मामला एक बार फिर ऑनर किलिंग जैसे अमानवीय अपराध की भयावहता को सामने लाता है, जहां प्रेम करने की कीमत एक लड़की को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

