एनडीए की प्रचंड जीत पर विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने बिहारवासियों को अंगवस्त्र पहनाकर किया अभिनन्दन

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर पूरे देश में भाजपा समर्थकों में लहर है । हर जगह जीत के जश्न का माहौल बना हुआ है । इसी क्रम में वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा में स्थानीय विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में रह रहे बिहारवासियों का अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया । प्रह्लादघाट स्थित विनोद बाज़ार में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर विधायक ने एक सुर में ‘धन्यवाद बिहार’’ कह कर संबोधित किया । विधायक ने बिहार की इस जीत को विकास की जीत बताया । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल को जीत का असली श्रेय दिया ।उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी का जो विकास रथ पिछले एक दशक से चल रहा है, उसमें बिहार की जनता ने गति बढ़ाने का कार्य किया है । उन्होंने कहा की बिहार की जनता ने संपूर्ण देश को संदेश दिया है कि, झूठे वादों और प्रलोभन से किसी को भ्रमित नहीं किया जा सकता । विधायक ने बिहार की मातृशक्ति को इस चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने व मतदान कर विजय में अहम भूमिका निभाने के लिए बधाई दिया । इस अवसर पर क्षेत्र में रह रहे बिहार राज्य के प्रबुद्धजन, मंडल अध्यक्ष बबलूसेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पार्षद अभिजीत भारद्वाज, विष्णु यादव, दीपक मौर्य समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

