कॉरीडोर की तीसरी वर्षगांठ पर गूंंजा मंदिर परिसर बटुक अरचकों ने किया महारूद्र पाठ

वाराणसी, जनमुख न्यूज। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को तीन साल पूरे होने पर धाम में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। गुरुवार की सुबह भी महारूद्र पाठ की गूंज के साथ अनुष्ठान किया गया। शुक्रवार यानी १३ नवंबर को मंदिर के लोकार्पण को तीन साल पूरे हो रहे हैं। इस दिन भव्य आयोजन किए जाएंगे। मंदिर के लोकार्पण के ऐतिहासिक और दिव्य कार्यक्रम के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन १० नवंबर को आयोजन शुरू हुआ, अब १३ दिसंबर तक जारी रहेगा।इन कार्यक्रमों के क्रम में गुरुवार से महारूद्र पाठ का आयोजन मंदिर परिसर में प्रारंभ किया गया। मंदिर न्यास के अर्चक पं. ओम प्रकाश मिश्र ने मुख्य पुरोहित के रूप में पूजन संपन्न कराया।

