पाडला में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। कैथल में बुधवार को नवंबर माह में सीजन की पहली धुंध पड़ी। इस धुंध के पड़ने के बाद पहले ही दिन खनौरी-पातड़ा रोड पर स्थित पाडला में सड़क दुर्घटना में एक चालक की मौत हो हुई। यह हादसा सुबह सात बजे घनी धुंध के कारण हुआ है। बता दें कि बुधवार सुबह के समय महज १० मीटर दृश्यता रही। सडक़ों पर वाहनों की रफ्तार भी कम हुई। न्यूनतम तापमान में एक ही दिन में दो डिग्री की गिरावट दर्ज कर गई। यह १९ से १७ डिग्री पर पहुंच गया है। जबकि अधिकतम तापमान भी ३१ से २८ डिग्री पर लुढक गया। इसी प्रकार से मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस बार ठंड का प्रकोप जल्द शुरू हो सकता है।पाडला गांव में हुए सड़क हादसे में २८ वर्षीय ट्रक चालक धमेंद्र की मौत हुई है। हादसे के बाद मौके पर ही ट्रक चालक अपना ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस को मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक जिला संगरूर के गांव कंडियाल का निवासी है।

