अनपरा में भीषण सड़क हादसा: बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

घटना के बाद रोते- बिलखते मृतक के परिजन
राबर्ट्सगंज, जनमुख न्यूज़। सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर करहिया गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, बैरपान गांव निवासी चिंतामणि यादव (40) पुत्र ऋचक रविवार सुबह अनपरा बाजार में दूध वितरण कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान विंढमगंज थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव से हरीदास यादव (22) पुत्र रामवृक्ष व सूका (18) पुत्र सिरेंद्र बाइक से काशीमोड़ स्थित एक बाइक एजेंसी पर सर्विसिंग के लिए जा रहे थे।
करहिया पहुंचने पर हरीदास ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान सामने से आ रहे चिंतामणि यादव की बाइक से उसकी तेज टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के सवार सड़क के दोनों ओर जा गिरे। हादसे की सूचना राहगीरों ने एंबुलेंस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चिंतामणि की मौत हो गई।

