दो सिपाहियों पर गिरी गाज : यक्ति को पीटा, छोड़ने के लिए वसूले एक लाख

बलिया, जनमुख न्यूज। बलिया के नरहीं थाने के दो पुलिसकर्मी कौशल पासवान व श्रषिलाल बिंद को पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।दोनों सिपाहियों पर एक व्यक्ति की थाने लाकर पिटाई और एक लाख की वसूली करने के आरोप लगा है। शिकायत मिलने पर मामले की सीओ से जांच कराई गई थी। दोनों सिपाहियों को खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करते हुए एक को हिरासत में भी लिया गया है।

