डॉक्टर से 27.50 लाख साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार

वाराणसी,जनमुख न्यूज। वाराणसी में कार्यरत डॉ रीना रंजना के साथ की गई २७.५० लाख की साइबर ठगी का वाराणसी साइबर क्राइम पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मुकदमें में संलिप्त इंटरस्टेट साइबर अपराधी पटना के रहने वाले राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। डॉ रीना रंजना से इन्वेस्टमेंट में त्वरित फायदे की बात कर उन्हें झांसे में लेकर उनसे खाते में ऑनलाइन के माध्यम से २७.५० लाख रुपए ट्रांसफर कराए थे।पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर पटना में एक मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा दिल्ली और हरियाणा में भी मुकदमा दर्ज होने की बात सामने आ रही है। जिसकी जानकारी की जा रही है।

