ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान के 10 बड़े झूठों का किया पर्दाफाश, विदेश सचिव ने दिए ठोस जवाब

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे झूठे दावों पर भारत ने कड़ा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के 10 झूठों की सच्चाई देश और दुनिया के सामने रखी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की मौजूदगी में हुई इस ब्रीफिंग में भारत ने स्पष्ट किया कि उसकी कार्रवाई आतंकियों के खिलाफ थी, न कि आम नागरिकों के।
1. झूठ: भारत ने उकसाया
हकीकत: विदेश सचिव ने कहा कि उकसावे की शुरुआत पाकिस्तान की ओर से पहलगाम हमले से हुई। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
2. झूठ: टीआरएफ का नाम भारत ने गढ़ा
हकीकत: मिस्री ने बताया कि टीआरएफ, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी संगठन है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भी टीआरएफ के उल्लेख पर दो बार आपत्ति जताई थी।
3. झूठ: भारत की कार्रवाई में आम नागरिक मारे गए
हकीकत: भारत ने सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को टारगेट किया। हमलों के बाद वायरल हुई तस्वीरों में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी आतंकियों के जनाजों में देखे गए और शवों को राजकीय सम्मान दिया गया।
4. झूठ: भारत ने धार्मिक स्थलों पर हमला किया
हकीकत: विदेश सचिव ने बताया कि भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। जबकि पाकिस्तान ने पुंछ में गुरुद्वारे और सिख परिवारों के घरों को निशाना बनाया।
5. झूठ: नीलम-झेलम बांध पर हमला
हकीकत: भारत ने किसी बांध को निशाना नहीं बनाया। पाकिस्तानी दावे पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
6. झूठ: सिंधु जल संधि पर भारत का उल्लंघन
हकीकत: भारत ने छह दशकों तक संधि का पालन किया, लेकिन पाकिस्तान की लगातार आतंक पर चुप्पी के कारण भारत ने अब इसका पुनर्मूल्यांकन शुरू किया है।
7. झूठ: ड्रोन और विमान गिराने का दावा
हकीकत: पाकिस्तान का दावा तथ्यहीन है। विदेश सचिव ने कहा कि यह वही मुल्क है जिसने 1947 में जम्मू-कश्मीर पर हमले के बाद भी संयुक्त राष्ट्र से झूठ बोला था।
8. झूठ: संयुक्त जांच की मांग
हकीकत: मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान का जांच रिकॉर्ड भरोसेमंद नहीं रहा। मुंबई और पठानकोट हमलों में भी पाकिस्तान ने सबूतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
9. झूठ: आतंकियों से कोई संबंध नहीं
हकीकत: विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान में आज भी प्रतिबंधित आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं। ओसामा बिन लादेन और साजिद मीर इसके उदाहरण हैं।
10. झूठ: जवाबी कार्रवाई का दावा
हकीकत: मिस्री ने साफ कहा कि पाकिस्तान भारत को जवाब नहीं दे रहा, बल्कि भारत ही आतंक के हर वार का जवाब दे रहा है।
विदेश सचिव का दो टूक:
“यह वही पाकिस्तान है, जिसकी झूठ की बुनियाद 1947 में ही पड़ चुकी थी। हमने आतंकी ढांचे को निशाना बनाया है, आम नागरिकों को नहीं। यदि आम नागरिक मारे गए होते, तो सेना के अफसर आतंकियों के जनाजे में शामिल नहीं होते।”

