बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर पर बवाल: मंत्री एके शर्मा के दौरे पर सेवायतों और महिलाओं का विरोध, दर्शन भी बाधित

मथुरा, जनमुख न्यूज़। वृंदावन के श्रीबांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और ट्रस्ट गठन को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। शुक्रवार को जब नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मंदिर पहुंचे, तो सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने काले कपड़े और नारों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
काली पट्टी बांधकर भगवान के दर्शन करने आईं महिलाएं मंदिर परिसर में ही मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगीं। इस दौरान पुलिस पर महिलाओं से बदसलूकी के भी आरोप लगे। सीओ सदर संदीप सिंह द्वारा महिलाओं के हाथ से काली पट्टियों पर लिखे स्लोगन छीनने पर माहौल और गरम हो गया। एक गोस्वामी और सीओ के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
सेवायतों ने गिराया पर्दा, मंत्री को नहीं मिला परंपरागत स्वागत
सेवायतों ने विरोध स्वरूप मंदिर का पर्दा गिरा दिया, जिससे मंत्री को केवल कुछ सेकंड भर ही श्रीबांके बिहारी जी के दर्शन हो पाए। उन्हें प्रसाद नहीं दिया गया, न ही परंपरागत पटका पहनाया गया, जो आमतौर पर सम्मान स्वरूप अतिथियों को दिया जाता है।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मंत्री को चार नंबर गेट से बाहर निकालने का निर्णय लिया। बाद में वे जब वीआईपी रोड स्थित जुगल गोस्वामी की गद्दी पर पहुंचे, तो वहां भी नाराज़ महिलाएं पहुंच गईं और प्रदर्शन व नारेबाजी जारी रखी।
मंत्री ने महिलाओं की बात सुनी, सहमति से होगा फैसला
विरोध के बीच मंत्री एके शर्मा ने चार महिला प्रतिनिधियों को अंदर बुलाकर उनकी समस्याएं और आशंकाएं सुनीं। महिलाओं ने कॉरिडोर निर्माण को लेकर अपनी आपत्तियां खुलकर रखीं।
इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि “जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाएगा, और कोई भी निर्णय जनसहमति से ही लिया जाएगा।”

