आपॅरेशन थियेटर में औरथोपेडिक सर्जन की मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज। अर्दली बाजार स्थित त्रिवेणी ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में मंगलवार की शाम डॉक्टर अभिषेक राय की तबीयत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार मिला, लेकिन उनकी मौत हो गई। मौत किस वजह से हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा। डॉक्टर के करीबियों के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट से मौत की आशंका है। वैसे डॉक्टर राय पिछले तीन दिन से तेज बुखार, सांस फूलने की समस्या से ग्रसित थे। डॉ. अभिषेक ही ट्रॉमा सेंटर के संचालक थे। डॉ. अभिषेक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की वाराणसी इकाई के सदस्य होने के साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता भी थे। अर्दली बाजार स्थित ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार की शाम जैसे ही मौत की सूचना मिली, वैसे ही हर कोई हतप्रभ रह गया।

