सूतक में दर्शन को लेकर नहीं थम रहा आक्रोश: काशीवासियों ने मोरारी बापू के पुतले को किया सुपुर्दे-खाक

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सूतक काल में बाबा विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन करने और रामकथा कहने को लेकर काशीवासियों में तीव्र आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को मछोदरी क्षेत्र के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मोरारी बापू का पुतला दहन किया और उन्हें काशी छोड़ने की मांग की।
मछोदरी पार्क में स्थानीय लोगों ने अतुल कुल के नेतृत्व में मोरारी बापू के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सूतक काल में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन बताते हुए नाराजगी जताई। विरोध के दौरान मोरारी बापू मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और उनका पुतला प्रतीकात्मक रूप से दफन भी किया गया।
इस प्रदर्शन में रमेश यादव, पंकज भारद्वाज, गौरी शंकर पांडेय, मनोज पांडेय, आशुतोष पांडेय, वल्लभ अग्रवाल, विधु मिश्रा, धन कुमार और श्याम यादव सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। काशीवासियों ने स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया कि धार्मिक रीति-नीति का उल्लंघन उन्हें किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।

