वाराणसी में अलसुबह चैन स्नैचिंग, लोगों में आक्रोश

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के चितईपुर थाना अंतर्गत गणेशपुरी कॉलोनी में आज सुबह 5:30 बजे के आसपास दो बाइक सवार चैन स्नेचर ने अपने दुकान के सामने बैठी पुष्पा देवी पत्नी पनारू साव उम्र लगभग 58 वर्ष निवासिनी गणेशपुरी कॉलोनी हैदराबादगेट सुसुवाही वाराणसी से सोने की चेन छीन कर भाग गए। महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोग और महिला के बच्चे और पति घर से बाहर आए तब तक चेन स्नेचिंग करने वाले भाग चुके थे।
महिला ने बताया कि मैं सुबह उठ कर अपने दुकान के सामने जाकर बैठ गई इतने में दो युवक जिसमें एक थोड़ा मोटा और एक पतला था उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष के आस पास होगी मेरे सामने से मोटरसाइकिल से आगे गए और कुछ आगे जाकर अपनी गाड़ी को घुमा कर मेरे पास लाए और मुझसे मोबाइल दिखा कर किसी का पता पूछने लगे मै उनका मोबाइल देखने लगी तभी उसने मेरे चेन छीन लिया और भाग गया। मैने शोर मचाया तो जब तक लोग कुछ समझते दोनों भाग गए मैने इसकी सूचना तुरंत चितईपुर थाने को दी और थाने से लोग आए और मेरे घर पर लगे हुए कैमरे को देखा और बोले कि अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे ।
वही करौंदी वार्ड के पार्षद श्यामभूषण शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय पहले मेरी चाची का भी चेन छिना गया था जिसकी शिकायत हम लोगों ने थाने पर की परंतु आज तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मैं जब भी अधिकारियों से बात करता हूं अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं लेकिन अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा, कुछ दिन की मोहलत में दे रहा हूं उसके बाद हम लोग सड़क पर उतर आएंगे। इस घटना से लोगों में भरी रोष है।

