ओवैसी बोले– पहलगाम हमले का बदला लो, ऑपरेशन सिंदूर जारी रखो; युवाओं से कहा- रील नहीं, अखबार पढ़ो

हैदराबाद, जनमुख न्यूज़। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार को घेरा और कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मांग की कि इस हमले का बदला जरूर लिया जाए और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को तब तक जारी रखा जाए जब तक चारों आतंकवादी पकड़े नहीं जाते।
हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान से आए चार आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 हिंदू श्रद्धालुओं की हत्या कर दी। उन्होंने केंद्र सरकार से तीखा सवाल करते हुए पूछा, “अगर सरकार को बिहार में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की मौजूदगी का इतना पक्का दावा है, तो फिर चार आतंकी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम तक कैसे पहुंच गए?”
ओवैसी ने इस मुद्दे को बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) से जोड़ते हुए कहा कि इस प्रक्रिया के तहत कई लोगों को जबरन बांग्लादेशी, नेपाली या म्यांमारी करार दिया जा रहा है।
युवाओं को संदेश देते हुए ओवैसी ने सोशल मीडिया पर रील देखने की आदत पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “अगर आप दिनभर रील ही देखते रहेंगे, तो फिर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) जब सवाल पूछेगा, तो जवाब कैसे देंगे?” उन्होंने आगे कहा, “रील देखने से दिमाग खराब होता है, समय बर्बाद होता है। अगर डॉक्टर, इंजीनियर या नेता बनना है, तो रील की जगह अखबार पढ़िए।”

