OYO ने ‘चेक-इन’ नियमों में किया बदलाव, कपल्स के रुम लेने में अब आएगी परेशानी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। प्रमुख होटल कंपनी ओयो ने अपने चेक-इन नियमों में बदलाव का ऐलान किया है। कंपनी ने अब अपने पार्टनर होटलों से कहा है कि अविवाहित कपल्स को अब होटल रूम बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह नया नियम ओयो के होटल्स में इस साल से लागू होगा और शुरुआत मेरठ (उत्तर प्रदेश) के होटलों से की जाएगी। सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में रूम ले सकते हैं।
कंपनी ने अपने पार्टनर होटलों से कहा है कि वे चेक-इन करते समय सभी कपल्स से उनके रिश्ते के वैलिड प्रमाण मांगें। यानी अविवाहित जोड़ों को होटल में चेक-इन करने से रोका जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग करने पर भी यह नियम लागू होगा। हालांकि ओयो ने होटल मालिकों को यह अधिकार दिया है कि वे अपने स्थानीय हालात और ज़रूरतों के हिसाब से इस नियम को लागू करने का फैसला ले सकते हैं।
यह नियम फिलहाल मेरठ के ओयो होटलों पर लागू होगा। हालांकि अगर इस नए नियम को लेकर कंपनी को अच्छा फीडबैक मिलता है तो वह इसे देश के अन्य शहरों में भी लागू करने पर विचार कर सकती है। ओयो ने बताया कि मेरठ के स्थानीय लोगों ने अविवाहित कपल्स को होटल में चेक-इन न करने की अपील की थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।
हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ओयो होटल्स को सबसे ज्यादा अविवाहित कपल्स द्वारा बुक किया जाता है।

