वाराणसी में चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज। प्रयागराज हाईवे पर बुलेट बाइक सवार दो युवक बुधवार की देर रात सड़क पर दौड़ती ट्रक में घुस गए। दोनों के चेहरे और नाक में ट्रक का एंगल घुस गया, वहीं सड़क पर सिर के बल गिरने से देर तक रक्तस्राव भी हुआ।तेज रफ्तार बाइक सवार चचेरे भाइयों की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हाईवे पर हादसे की सूचना पाकर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की वर्तमान स्थिति जांची।

