मेंहदीपुर बालाजी से लौटते समय हादसा: रोहतक के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

जयपुर, जनमुख न्यूज़। राजस्थान से मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन करके लौट रहे रोहतक के खेड़ी साध गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव से पांच गाड़ियों में भरकर परिजन और ग्रामीण राजस्थान के लिए रवाना हो गए।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रमिला (46), उनके बेटे दिपांशु (21), बेटी साक्षी (17) और पड़ोसी राजबाला (60) के रूप में हुई है। ये सभी कार में सवार होकर बालाजी के दर्शन के लिए गए थे। उनके साथ ही पड़ोस से एक अन्य कार में तीन और लोग भी गए थे। लौटते समय जयपुर-आगरा हाईवे पर एक खड़े कैंटर से दिपांशु की कार जा टकराई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में सभी चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि दिपांशु के पिता का निधन भी महज एक माह पहले ही हुआ था। परिवार पर यह दूसरा बड़ा हादसा है, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

