भैठोली गांव में दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भैठोली गांव में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, भैठोली निवासी संतोष कुमार के बेटे आदित्य गौतम (18) और अंकित गौतम (16) बुधवार सुबह धान की नर्सरी लेकर खेत जा रहे थे। दोनों भाई बाइक से घर से लगभग 300 मीटर दूर पहुंचे ही थे कि अचानक दिलीप कुमार के कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर पड़ी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
आदित्य इंटरमीडिएट का छात्र था जबकि अंकित हाईस्कूल में पढ़ाई कर रहा था। दोनों चार भाइयों और एक बहन में बड़े थे। परिवार में अब छोटे भाई मोनू (9), अंश (6) और बहन आनंदी रह गए हैं। पिता संतोष कुमार नदेसर डाकघर में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत हैं। मां नीलम देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की ओर से फिलहाल किसी के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

