वाराणसी में अलसुबह चेन स्नेचिंग से लोगों में आक्रोश

वाराणसी (जनमुख न्यूज़)। जनपद के शिवपुर बाईपास के पास शुद्धिपुर इलाके में अलसुबह चेन स्नेचिंग की घटना से लोगों में दहशत फैल गई। बताया जाता है कि सुबह पांच बजे बुजुर्ग महिला संतारा देवी घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थी तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी सोने की चेन छीन ली।
महिला ने बताया कि बाइक सवारों ने उससे लोहे की दुकान पूछी। जैसे ही महिला ने बताया कि दुकान उत्तर दिशा में है तभी एक बदमाश ने झपट्टा मार कर उसके गले से सोने की चेन छीन ली और बाइक से फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।
महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सुबह-सुबह हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

