महाशिवरात्रि पर निकलेगी अखाड़ों की पेशवाई, प्रशासन ने साधु-संतों के लिए किए विशेष प्रबंध

वाराणसी, जनमुख न्यूज। महाशिवरात्रि पर इस वर्ष भारी भीड़ जुटने का अनुमान है। जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस वर्ष सात अखाड़े पांच घाटों से पेशवाई निकाल कर महादेव का चरण पखारने पहुंचेंगे। जिसमें से दो अखाड़े नाव तो बाकी पदयात्रा करते हुए जाएंगे। बग्घी, घोड़े पर सवार होकर अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवाई में नागा साधु-संत पहुंचेगे। जूना अखाड़े के साथ पांच अखाड़े सुबह छह बजे, महानिर्वाणी व अटल अखाड़ा एक साथ दोपहर १२ बजे से पेशवाई निकालेंगे। पांच हजार से ज्यादा नागा साधु-संत दर्शन पूजन करेंगे।
पेशवाई में जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, सुमेरुपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती भी शामिल होंगे।
महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए महाशिवरात्रि पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन सुगमता से कराया जाएगा। प्रशासन व अखाड़ों के बीच दर्शन के लिए समय तय हो गया है। श्री शंभू पंचदशनाम जूना अखाड़े के साथ चार और अखाड़े सुबह छह बजे से निकलेंगे। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज ने बताया कि हनुमान घाट से जूना अखाड़े के साथ निरंजनी, आनंद, अग्नि, आवाहन अखाड़ा एक साथ विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर व आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशनंद महाराज व निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज, आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरि महाराज की अगुवाई में पेशवाई निकाली जाएगी। इसमें १२ रथ, डमरू, बैंडबाजे आदि शामिल रहेगा।
पंचायती अखाड़ा निरंजनी के श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि पांच अखाड़ों में निरंजनी और आनंद अखाड़े पीछे होंगे। ५०० साधु-संत साथ चलेंगे। वहीं, शिवाला घाट से ही महानिर्वाणी व अटल अखाड़े की पेशवाई निकलेगी। विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने बताया कि नागा साधुओं व संतों को गेट नंबर चार से प्रवेश करवाया जाएगा। दर्शन के बाद वह इसी मार्ग से बाहर जाएंगे। दो से तीन घंटे तक दर्शन-पूजन कराए जाएंगे।
श्रीतपोनिधि पंचायती आनंद अखाड़ा सुबह पांच बजे जौ विनायक घाट (आदि केशवाघाट) और अग्नि अखाड़ा राजघाट से सुबह चार बजे नाव से निकलेंगे। आनंद अखाड़ा की पेशवाई दशाश्वमेध से गोदौलिया तक जाएगी। अग्नि अखाड़ा हनुमान घाट से पहुंच कर जूना, निरंजनी अखाड़े के साथ मिल जाएंगे। दशाश्वमेध घाट से आवाहन अखाड़ा निकल कर जूना अखाड़े के दल में गोदौलिया पर मिल जाएगा। दूसरी पेशवाई शिवाला से महानिर्वाणी व अटल अखाड़े के साथ निकलेगी।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *