बाराबंकी में पिकअप ने दो युवकों को रौंदा मौत

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। मसौली थाने के अंतर्गत शहाबपुर टोल प्लाजा के निकट एक बड़े हादसे में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने पहले एक खड़ी कार को टक्कर मारी और फिर सामने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को रौंदते हुए हाईवे के किनारे जाकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की जान चली गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।पिकअप ने पहले एक कार को ठोकर मारी और फिर बाइक को रौंदते हुए सड़क किनारे खड्ड में गिर गई। बाइक पर सवार रामकिशोर और अवधेश गंभीर रूप से घायल होकर नेशनल हाईवे पर गिर पड़े। घटना के बाद हाईवे पर यातायात करीब पौन घंटे तक प्रभावित रहा, जिससे सड़क पर भारी भीड़ जुट गई।मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। पुलिस ने बताया कि तीनों वाहनों को थाने लाकर सीज कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, और पिकअप के फरार चालक की तलाश उसके मालिक के जरिए की जाएगी।

