‘प्लीज एक स्ट्रेचर लेकर आओ, मैं सैफ अली खान हूँ’ , आटो ड्राइवर ने बताई हमले वाली रात की बात

मुंबई, जनमुख न्यूज़। बुधवार देर रात एक हमलावर के चाकू से किए गए जानलेवा हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। और वे अब खतरे से बाहर हैं। इस बीच हमले के बाद एक्टर को हॉस्पिटल लेकर गए ऑटो ड्राइवर ने हमले की रात की पूरी बात बयां की है कि किस तरह वह अभिनेता को लेकर हाॅस्पिटल गया।
दरअसल हमले के बाद ड्राइवर न होने के कारण आटो से सैफ को अस्पताल ले जाया गया था। ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा का कहना है कि उसने गौर नहीं किया कि ऑटो में जो शख्स है, वह सैफ अली खान हैं। उनका कुर्ता पूरा खून से लथपथ था। आटो ड्राइवर ने बताया कि जब वे अभिनेता के आवास सतगुरु दर्शन भवन के पास से गुजर रहे थे, तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनसे ऑटो रोकने के लिए कहा। तभी वह व्यक्ति ऑटो में बैठा जिसका सफेद कुर्ता खून से लथपथ था। मैंने देखा कि उसकी गर्दन और पीठ में चोटें थीं, लेकिन हाथ की चोट पर ध्यान नहीं दिया’।
आटो ड्राइवर ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही सैफ अली खान ने गार्ड ने को स्ट्रेचर लाने को कहा। उन्होंने कहा, ‘प्लीज एक स्ट्रेचर लेकर आओ। मैं सैफ अली खान हूं’। ड्राइवर के मुताबिक ऑटो सुबह करीब तीन बजे अस्पताल पहुंचा था। ड्राइवर के मुताबिक उसने करीब सात आठ मिनट में एक्टर को हॉस्पिटल पहुंचा दिया और उन्हें छोड़ने के बाद किराया भी नहीं लिया।

